बीजापुर, ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व और उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगरपालिका परिषद बीजापुर में स्वच्छता दीदीयों की पहल ने एक नई दिशा दी है। यह अभियान न केवल कचरा प्रबंधन को सुदृढ़ कर रहा है, बल्कि स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक भी कर रहा है। नगरपालिका बीजापुर के सभी 15 वार्डों में स्वच्छता दीदी रोजाना घर-घर जाकर कचरा संग्रहण का कार्य कर रही हैं। इस प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए ई-रिक्शा, ऑटो टिप्पर और ट्राइसाइकिल जैसे संसाधन प्रदान किए गए हैं। नागरिकों को गीले और सूखे कचरे को अलग रखने के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है ताकि कचरे का उचित प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके।
स्वच्छता दीदी घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के महत्व को समझाने और समय पर कचरा बाहर रखने के लिए प्रेरित कर रही हैं। साथ ही, उन्हें रीसाइक्लिंग और पुनः उपयोग के महत्व को समझाते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम उठाने के लिए शिक्षित किया जा रहा है। इस पहल ने स्वच्छता दीदीयों को रोजगार के अवसर देकर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। उनकी मेहनत और जागरूकता अभियानों के चलते बीजापुर में स्वच्छता को लेकर सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है।