मिन्टू सिकदार
मेले उद्घाटन में सैकड़ो की संख्या में बक्त रहे मौजूद
पखांजुर – हर साल की भांति इस साल भी पखांजुर मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विक्रम उसेंडी रहे जिन्होंने आज पखांजुर मेले का सुभारम्भ हुआ जिसमें पूर्व अंतागढ़ विधायक मंतूराम पवार भी मौजूद रहे आपको बता दु यह मेला कई सालों से चलते आ रहा है लोग देश विदेशो से भी यहां मेला देखने आते हैं।आपको बता हु यह मेला जिले का सबसे बड़ा मेला कहा जाता हैं जहाँ लोग दूर दूर से आते हैं इस मेले का उद्घाटन कई साल पहल हुआ यह यह मेले में नागरपंचयत पखांजुर अध्यक्ष मोनिका शाहा, बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज मौजूद रहे।