बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
IED Detection and Demolished
थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत कैम्प मुतवेंडी केरिपु 85 वाहिनी के द्वारा एरिया डॉमिनेशन के दौरान 05 किग्रा का IED किया बरामद।
सुरक्षा कैंप मुतवेंडी से केरिपु 85 वाहिनी की टीम एरिया डॉमिनेशन एवं डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकली थी। ड्यूटी के दौरान मुतवेंडी मार्ग से 20 मीटर की दूरी पर माओवादियों के द्वारा लगाये गये 05 किग्रा का IED बरामद किया गया। केरिपु 85 वाहिनी की बीडी टीम द्वारा बरामद IED को मौके पर सुरक्षित नष्ट किया गया।
माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से IED प्रेशर स्विच सिस्टम से लगाए गये थे l*
सुरक्षा बलों की सूझबूझ एवं सतर्कता से समय पर IED को बरामद कर नष्ट किया गया l