यह आयोजन थानेश्वर मंदिर पिथौरा में आयोजित किया जाएगा
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
आगामी महाशिवरात्रि की तैयारियाँ स्थानीय थानेश्वर मंदिर पिथौरा में प्रारंभ हो गयी हैं। तैयारियों को लेकर आज एक बृहद बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें महाशिवरात्रि के अवसर पर समरसता अष्टोत्तरशत शिव महापुराण एवं महायज्ञ आयोजित करने का निर्णय लिया लिया गया है। यह महायज्ञ 18 फरवरी को कलशयात्रा से प्रारंभ होकर 27 फरवरी के महाभंडारे के साथ पूर्णाहुति होगी। इस हेतु आज थानेश्वर मंदिर से भूमिपूजन का कार्य सम्पन्न हुआ ।जिसके बड़ी संख्या में वरिष्ठ जनों के अलावा विभिन्न समाज के पदाधिकारी ने अपनी सहभागिता दी ।
आपको बता दे पिथौरा नगर में इस तरह का प्रथम आयोजन होने जा रहा है जिसके 108 आचार्यों के द्वारा 108 जोड़ा जज मानो के माध्यम से
याज्ञिक कार्य सम्पन्न कराया जायगा और नाम पाठ के पश्चात शिवपुराण की कथा अविरल रूप से प्रवाहित होगी। प्रतिदिन रात्रिकालीन धार्मिक आयोजन भी सम्पन्न होंगे। इस वृहद धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गयी है।