सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित 50 लोगों ने भाजपा में किया प्रवेश
दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
बास्तानार मण्डल के ग्राम पंचायत पालानार में आज 18.68 लाख रुपये की लागत से सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुख्य भूमिका निभाई।
भाजपा के स्थानीय प्रतिनिधि ने इस परियोजना को क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर बताया और बताया कि यह सड़क निर्माण कार्य ग्राम पंचायत की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करेगा और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में भाजपा सरकार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर 50 लोगों ने भाजपा ज्वाइन किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उन्हें पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और आने वाले समय में और भी कई विकास योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा।
इस दौरान चित्रकोट विधायक विनायक गोयल जी, मण्डल अध्यक्ष सुनील कुहरामी, लच्छिन यादव, बाबुल नाग, श्रीमती महावती मण्डावी, विमल पांडे, सोहन पोयाम गंगाराम, अर्जुन पोयाम, रवि मंडावी, मनोज सेठिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।