महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा महासमुंद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के अवसर पर 12 जनवरी युवा दिवस के रूप में मनाया गया . इस कार्यक्रम में यूथ रेड क्रॉस के वॉलिंटियर्स विभिन्न महाविद्यालय से भाग लिए जिसमें शासकीय कर्मा माता महिला महाविद्यालय मचेवा महासमुंद शांतिबाई कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय महासमुंद इंडियन कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन बेलसोडा महासमुंद, शासकीय खेमराज लक्ष्मी चंद महाविद्यालय बागबाहरा महासमुंद शासकीय महाविद्यालय चिरको महासमुंद के रेड क्रॉस अपने प्रभारी अधिकारियों के साथ वॉलिंटियर्स भाग लिए इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय संदीप दीवान सभापति रेड क्रॉस सोसाइटी दाऊलाल चंद्राकर सदस्य पारस चोपड़ा कोषाध्यक्ष, अशोक गिरि गोस्वामी राज्य प्रतिनिधि एवं जिला संगठक, श्रीमती सुनीता देवदत्त चंद्राकर सरपंच खरोरा मुख्य वक्ता उमेश भारती गोस्वामी प्रधान पाठक, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरोरा राजेश्वर खरे सदस्य प्रेम चंद्राकर सदस्य युवराज चंद्राकर सेवानिवृत्ति सैनिक संघ के अध्यक्ष डॉ श्वेतलाना नागल प्रभारी अधिकारी माता कर्मा कन्या महाविद्यालय मानक लाल प्रभारी अधिकारी इंडियन कॉलेज लोकेश साहू प्रभारी हरीश शास्त्री बाई कॉलेज तरुण साहू महाविद्यालय गजानंद बुधेक शासकीय महाविद्यालय बागबाहरा तरुण साहू सु श्री लता भोई, शासकीय महाविद्यालय चिरको डॉ एस चंद्राकर प्राचार्य इंडियन कॉलेज उपस्थित रहे सभापति संदीप दीवान ने अपने उद्बोधन में स्वामी विवेकानंद के उद्देश्यों को बताया प्रमुख वक्ता उमेश भारती गोस्वामी ने स्वामी विवेकानंद का जन्म एवं उनके जीवन दर्शन पर शिकागो हिंदू परिषद सम्मेलन में स्वामी जी का कर्म योग स्वामी जी का महत्वपूर्ण तीन अनमोल प्रसंग जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो आगे बढ़ते रहो सच बोलने की हिम्मत जीत हो, डर का सामना करना सीखो स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने वक्तव्य में बताया, इसी प्रकार दाऊ लाल चंद्राकर ने भी सभा को संबोधित किया. कोषाध्यक्ष पारस चोपड़ा एवं राजेश खरे ने भी वॉलिंटियर्स को संबोधित किया पश्चात विभिन्न महाविद्यालय के वॉलिंटियर्स द्वारा समस्त मानव कल्याण की सेवा,आपातकाल की स्थिति मे, सेवा, दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार के साथ-साथ यातायात संबंधित बातों को नुक्कड़ नाटक ए माध्यम से बताया, विभिन्न महाविद्यालय के रेड क्रॉस के स्वयंसेवकों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया स्वयंसेवकों द्वारा यातायात के नियमों का पालन कैसे किया जावे इस संबंध में जन जागरूकता पर ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना एवं सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य है शराब पीकर वाहन चलाना ना चलाएं , ओवरटेक करते समय सतर्क रहें, अपने मार्ग पर ट्रैफिक नियमों का पालन करें आदि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों का ध्यान आकर्षित किया, जिसमें शासकीय कर्म कन्या महाविद्यालय महासमुंद शासकीय महाविद्यालय चिरको शासकीय खेमराज लक्ष्मी चंद महाविद्यालय बागबाहरा शांतरी बाई महाविद्यालय महासमुंद इंडियन कॉलेज आफ एजुकेशन बेलासोड़ा, महासमुंद के वॉलिंटियर्स की भूमिका महत्वपूर्ण रहा, कार्यक्रम का संचालन मानक लाल ने किया, अंत में डॉलर श्वेत लाना नागल प्रभारी अधिकारी इंडियन रेड क्रॉस माता कर्मा महा विद्यालय द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया।
फोटो