पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
समीपस्थ ग्राम खुटेरी में 5 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । प्रतियोगिता में 32 टीमो को प्रवेश दिया गया था । जिसमे फाइनल मैच अंसुला व ठाकुर दिया खुर्द के मध्य खेला गया ठाकुर दिया खुर्द ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 6 ओवर में 68 रन बनाये जिसे अंसुला ने5 गेंद शेष रहते हुये 6 विकेट से मैच जीत लिया ।पुरुस्काट वितरण समारोह के मुख्य अतिथि कृष्णकुमार ध्रुव जिला अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रकोष्ट व अध्यक्षता घनश्याम धाधी सरपंच खुटेरी कौतुक पटेल समन्वयक युगल किशोर डड़सेना मनहरण यादव भुनेश्वर सिन्हा व अजय अग्रवाल विशिष्ट अतिथि थे ।
आयोजन समिति के प्रमुख तेजराम यादव ने बताया कि विजेता टीम अंसुला को 21हजार नगद व ट्राफी। उप बिजेता ठाकुर दिया खुर्द को 11हजार नगद व ट्राफी तृतीय स्थान प्राप्त पचपेड़ी को 7हजार व ट्राफी वही चतुर्थ स्थान प्राप्त सवैया कला को 5हजार व ट्राफी प्रदान किया गया । फाइनल मैच के मेन आफ दी मैच कमल साहू व में आफ दी सीरीज भूषण रात्रे ठाकुर दिया खुर्द को दिया गया ।समापन अवसर पर सम्बोधित करते हुये समन्वयक कौतुक पटेल ने खेल को स्वस्थ तन व स्वस्थ मन के साथ सकारात्मक सोच के लिये आवश्यक बताया । पूरे आयोजन को सफल बनाने में बुधराम यादव शिवचरण ध्रुव तेजराम यादव उमाशंकर सिन्हा अशोक संतोष यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रहा । रितेश ध्रुव चेतन व बोधन पटेल ने अंपायर की भूमिका का निर्वहन किया उमाशंकर सिन्हा व तेजराम यादव ने कमेंट्रेटर की भूमिका निभाया । संचालन उमाशंकर व आभार प्रर्दशन भुनेश्वर सिन्हा ने किया ।मैच का दर्शकों ने खूब आंनद लिया कमल साहू गोलू पुरुषोत्तम अंसुला व सूरज मिश्रा कुलेश साहू केशव पटेल ने अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया ।
फोटो