फाइनल विजय पर नगर के क्रिकेट प्रेमियों ने किया जोरदार स्वागत
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
मिनी स्टेडियम में आयोजित अंडर – 14 ड्यूज़ बाल क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमें पिथौरा टीम ने फाइनल में जगह बनाई। पिथौरा ने बागबाहरा की टीम और महासमुंद की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सेमी फाइनल मैच में पीयूष साहू ने शानदार 71 रन बनाकर 2 विकेट भी लिया, जिसके लिए पीयूष साहू को मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन और बेस्ट बॉलर का पुरस्कार दिया गया । फाइनल मैच में पिथौरा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाकर 174 रन का टारगेट दिया जिसमें सर्वाधिक रन प्रसून साहू ने 11 चौके और तीन छक्के की मदद से 71 रन बनाया वहीं फलेंद्र कन्नौज ने 23 रन की पारी खेली और शौर्य साहू ने 24 रन बनाएं दीपेश नायक 3 विकेट शौर्य साहू 2 विकेट और सौम्य यादव फलेन्द्रा, प्रकाश 1-1 विकेट ने अच्छी गेंदबाजी किया। टीम की फील्डिंग बहुत अच्छी रही। प्रसून साहू कैप्टन 71 रन को फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।पिथौरा की इस टीम के मैनेजर एवं कोच राजेश चौधरी हैं और मुख्य कोच में सुनील यादव एवं विजय गौतम तथा दिनेश साहू के द्वारा बच्चों को कोचिंग दिया जा रहा है। पिथौरा टीम के कप्तान प्रसून साहू है और मुख्य बल्लेबाज के रूप में नैतिक यादव, कुशल यादव , फलेन्द्र कन्नौज , शौर्य साहू , सौम्य यादव, दीपेश सिंह अयान खान , ऋषभ पटेल, दीपेश यादव, टिकेश यादव ,प्रकाश नायक और मोहम्मद अकमल खान शामिल है। पिथौरा टीम के फाइनल विजय होने पर विजयी टीम का स्वागत पिथौरा में रैली ,गाजा- बाजा, पटाखे धमाके के साथ किया गया। पिथौरा के अधिकांश खेल प्रेमी और गणमान्य नागरिक ने विजयी टीम का अभिनंदन किया। साथ ही खिलाड़ियों के माता-पिता एवं परिवार के सदस्यों ने तिलक लगाकर पूजा आरती करके विजयी टीम का भव्य स्वागत किया । टीम के जीत होने पर नगर पंचायत अध्यक्ष आत्मा राम यादव, लोकनाथ डड़सेना , प्रवीण प्रवाह, सुधीर प्रधान देव सिंह निषाद , मुरली प्रधान, रामू तिवारी , कौशल दास मानिकपुरी ,डोलामणि गणेश, हरकेश निर्मलकर , अविनाश मित्तल,ईश्वर साहू, डुलीकेशन साहू , शैलेंद्र सिन्हा रमेश श्रीवास्तव, रामलाल पटेल, संतोष गुप्ता, गौरव चंन्दाकर , रामलाल पटेल , सचिन अग्रवाल, रजिन्दर खनुजा, अविनाश पटेल, भोजराज डड़सेना, भीम रौतिया पोलेश मिश्रा, नवीन साहू, अंजय सिंह गौतम साहू, शुभम तिवारी, राज रंजन रौतिया, राहुल यादव, प्रिंस सलूजा, दिनेश सिन्हा, मोनू सलूजा अजय यादव, अंशुल तिवारी, दीप कमल , रमेश सोनी, ” खेल संघ पिथोरा “, “पिथौरा क्रिकेट अकादमी” के सभी सदस्यों ने एवं मॉर्निंग क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों ने एवं यंग’ क्रिकेट क्लब के सदस्यों ने जूनियर टीम के जीत पर शुभकामनाएं प्रेषित किया।
फोटो