राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन
माननीय मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर श्रीमान पी.सी. गुप्ता महोदय जी के निर्देश अनुसार तथा जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती मोनिका आध्या के मार्गदर्शन में आज दिनांक 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय जिला अनूपपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।जहां एम.एस.डब्ल्यू तथा बी.एस.डब्ल्यू के छात्र छात्राओं को जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलावर सिंह द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के गठन, कार्य तथा निशुल्क विधिक सहायता योजना तथा साइबर अपराध के बारे में बताया साथ ही राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों, आदर्शों को उपस्थित युवाओं के सामने रखा। उन्होंने बताया कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम देश निर्माण में अपना योगदान प्रदान करे एवं समाज में राष्ट्रीयता की भावनाओं को प्रेरित करें।
कार्यक्रम में जिन युवाओं ने अपने कार्य क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान किया उन्हें प्रशस्ति पत्र का वितरण भी किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति जिला अनूपपुर के अध्यक्ष श्री मोहनलाल पटेल, परामर्शदाता श्रीमती शारदा चौरसिया, श्रीमती शिवानी सिंह श्रीमती कृष्णा देवी, श्री विजय शर्मा के साथ-साथ एमएसडब्ल्यू तथा बीएसडब्ल्यू छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।