मिन्टू सिकदार
अवैध खदानों के कारण स्वीकृत खदान में गाड़िया नहीं पहुंच पा रही है
लाखों रुपए की रॉयल्टी जमा कर खदान संचालित करने वाले ठेकदारों में आक्रोश
कांकेर- चारामा में महानदी पर स्वीकृति खदानों के अलावा अवैध रूप से संचालित रेत खदानों ने माहौल तनावपूर्ण बना रखा है। अवैध खदानों के कारण स्वीकृत खदान में गाड़िया नहीं पहुंच पा रही है और लाखों रुपए की रॉयल्टी जमा कर खदान संचालित करने वाले ठेकदारों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हाराडुला ग्राम पंचायत में धमतरी के एक ठेकेदार ने अवैध रूप से खदान शुरू कर दिया है, जिससे दाम गिराकर दिनदहाड़े सैकड़ों हाइवा रेत निकाली जा रही है। प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं है और जांच नाका में इन वाहनों का रॉयल्टी पास भी चेक नहीं किया जा रहा है।खदान संचालकों का कहना है कि कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी अवैध खदान चलाने वाले लोगों पर किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है। एसडीएम चारामा नरेंद्र कुमार बंजारा ने इस मामले में कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।