स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन के साथ फल एवं खेल सामग्री का किया वितरण
अपने बीच डिप्टी कलेक्टर एवं अधिकारियों को पाकर छात्रावास की छात्राएं हुई उत्साहित
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की महत्वाकांक्षी योजना न्यौता भोज का जमीनी स्तर पर व्यापक क्रियान्वयन कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश पर हो रहा है। न्यौता भोज के आयोजन के साथ ही कलेक्टर मिश्रा ने बच्चों के साथ समय बिताने, उनको सफलता अर्जित करने के लिए जिला स्तर के अधिकारियों को स्वयं की मेहनत एवं अधिकारी के रूप में सफल व्यक्ति बनने के लिए अपने अनुभवों को साझा कर स्कूली बच्चों को कैरियर गाईडेंस के साथ ही कड़ी मेहनत और लगन के साथ अपने भविष्य निर्माण के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिया गया। कलेक्टर के निर्देश पर जिले के अधिकारियों द्वारा लगातार विभिन्न स्कूलों, आश्रमों में न्यौता भोज का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में डिप्टी कलेक्टर उत्तम सिंह पंचारी ने मद्देड़ के कन्या छात्रावास के निरीक्षण के दौरान संस्था में न्यौता भोज का आयोजन कराया। डिप्टी कलेक्टर ने बच्चों से छात्रावास में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं पढ़ाई सहित अन्य विषयों पर चर्चा करते हुऐ अपने डिप्टी कलेक्टर बनने की कहानी को साझा कर बच्चों को कड़ी मेहनत और लगन से प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। छात्रावास में डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को अपने बीच पाकर छात्राएं उत्साहित हुई।
न्यौता भोज में पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन के अलावा फल एवं खेल सामग्री का वितरण उत्तम सिंह पंचारी द्वारा कराया गया। इस दौरान सीईओ जनपद पंचायत एवं डिप्टी कलेक्टर दिलीप उइके सहित बीईओ, मंडल संयोजक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।