शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की किया
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भारत के दूसरे प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि आज के दिन 11 जनवरी 1966 को निधन हुआ था अपनी मृत्यु तक लगभग 18 महीने भारत की प्रधानमंत्री रहे इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा शास्त्री जी ने काशी विद्यापीठ से “शास्त्री” की उपाधि प्राप्त की इस कारण उनके नाम के साथ श्रीवास्तव की जगह शास्त्री जोड़ा जाता है 1951 से अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे उन्होंने 1952 1957 1962 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जीतने के लिए कठिन परिश्रम किया उनके कार्यकाल में 1965 का भारत पाक युद्ध शुरू हो गया था शास्त्री जी ने अप्रत्याशित रूप से इस युद्ध में राष्ट्र को उत्तम नेतृत्व प्रदान किया और पाकिस्तान को करारी शिकायत दी जिसकी कल्पना पाकिस्तान ने कभी सपने में नहीं की थी।
आजादी के पूर्व भारत छोड़ो आंदोलन में शास्त्री जी ने अभूतपूर्व योगदान दिया एवं आजादी की लड़ाई में गांधी जी के नेतृत्व में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के साथ समस्त आंदोलन में भाग लेते रहे। लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी,देशभक्ति और ईमानदारी के लिए मरणोपरांत “भारत रत्न” से सम्मानित किया गया 11 जनवरी को सारा राष्ट्र लाल बहादुर शास्त्री जी की यादों में स्मृति दिवस के रूप में मनाता है महासमुंद कांग्रेस भवन में पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्ग लाल बहादुर शास्त्री जी को याद करते हुए और उनका दिया हुआ। नारा “जय जवान जय किसान” की उद्घोष के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई उक्त स्वभाव में उक्त सभा में खिलावन बघेल शहर अध्यक्ष,कृष्ण चंद्राकर उपाध्यक्ष नगर पालिका,भारत ठाकुर,गुरमीत चावला पूर्व पार्षद, पूर्व एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,मनोहर ठाकुर,पूर्व पार्षद लखन चंद्राकर,मोती साहू,सन्नी महानंद,टोमन सिंह कागजी,ईशा टंडन,सोनम रामटेके, दसोदा ध्रुव, रवि ध्रुव,मंसूर खान,विक्की खान,सलमान,भानु सोनी इत्यादि कांग्रेस नेता उपस्थित रहकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई।
फोटो