दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने आज शहर के चंद्रशेखर आजाद वार्ड के भुतहा तालाब के पास व्यायाम शाला भवन का विधिवत भूमिपूजन किया । चंद्रशेखर आजाद वार्ड के भूतहा तालाब के पास 20 लाख के लागत से बहुप्रतीक्षित वार्डवासियों की मांग के अनुरूप व्यायामशाला भवन का विधिवत भूमिपूजन पूजन किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री किरण देव ने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग के अनुरूप विकास कार्य अनवरत जारी रहेगा ।
शहर का चौमुखी विकास होगा। जिसमें जनता के मांग के अनुरूप ही आज व्यायाम भवन का विधिवत भूमि पूजन किया गया है ।श्री देव ने भूमिपूजन के दौरान कहा कि निर्माण कार्य समय अनुसार पूर्ण करने के साथ गुणवत्ता से कार्य करने का निर्देश दिया । इस दौरान विधाशरण तिवारी ,भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडे,श्रीमती सफीरा साहू, यशवर्धन राव, संजय पांडे, योगेंद्र पांडे, आलोक अवस्थी, नरसिंह राव,नीलम यादव, मनोहर तिवारी, आर्येंद्र आर्य, निर्मल पानीगाही ,ममता पोटाई, नगर मंडल अध्यक्ष प्रकाश झा, आयुक्त श्री निर्भय कुमार साहू , प्रभारी कार्यपालन अभियंता गोपाल भारद्वाज, काफी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।