पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला ठाकुरदिया कला के स्कूली बच्चों के लिए सुरक्षित शनिवार के तहत 11 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षित शिक्षक प्राथमिक शाला की श्रीमती ज्योति शुक्ला एवं मिडिल स्कूल के शिक्षक मोहित राम पटेल ने विषय जलवायु परिवर्तन के न्यूनीकरण तथा मिडिल स्कूल के माड्यूल स्वच्छ जीवन शैली के बारे में विस्तार से जानकारी देकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया । जिसमें स्कूली बच्चों ने चढ़बढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक छबिराम पटेल, शिक्षक मोहित राम पटेल, मुकेशकुमार सिन्हा, प्राथमिक शाला के शिक्षक श्रीमती ज्योति शुक्ला,किरण ठाकुर,रोहिणी सिन्हा सहित उपस्थित शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों का सराहनीय योगदान रहा।
फोटो