नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज) ।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल नवागढ़ में स्वामी विवेकानंद जयंती ,राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद मेला एवम् विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन नवीन विद्यालय भवन में किया जाएगा।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अंजू बघेल जी (सभापति जिला पंचायत बेमेतरा) अध्यक्षता श्रीमती मंजूलता रात्रे (अध्यक्ष नगर पंचायत नवागढ़) विशेष अतिथि आशाराम ध्रुव,सौरभ ताम्रकार,नवनीत सिंह खुराना,नीलेश जायसवाल जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर विवेकानंद विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम नाटक, नृत्य,युवा संगोष्ठी एवम् व्यापारिक स्टॉल के साथ साथ अभिभावकों के लिए विविध खेलो का आयोजन किया जाएगा साथ ही विद्यालय के मेधावी होनहार छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा ,उक्त आयोजन में अधिक से अधिक उपस्तिथित के लिए विद्यालय के प्राचार्य नरेश साहू जी ने सभी को आमंत्रण प्रेषित किया है ।