बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज)
नगर पंचायत नवागढ़ जिला बेमेतरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री बी के लोनहारे के द्वारा नगर पंचायत की टीम के साथ रोज प्रातः कालीन फील्ड का निरीक्षण किया जा रहा है। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन एवं नागरिकों तक पहुंच की स्थिति को जानने उनसे सीधा संवाद कर प्रतिक्रिया ली जा रही है। पाए गए कमियों को तत्काल दूर करते हुए कार्य में प्रगति लाने सम्बन्धित को निर्देशित किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि शहर में संचालित योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एन यू एल एम) की महिला स्व सहायता समूह की मदद से प्रचार किया जा रहा है।स्वच्छता में लोगों की भागीदारी निभाने एवं शहर की स्वच्छता के स्तर को सुधारने समय-समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियों से भी प्रतिक्रिया ली गयी। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत संचालित मोबाईल मेडिकल यूनिट में निःशुल्क ईलाज का भी निरीक्षण किया गया। वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश भी सीएमओ द्वारा दिये गए है।