कांग्रेस के लिये नगर पंचायत पखांजुर का सीट चुनौतीपूर्ण भाजपा के लिये यहां सीट जितना एक उद्देश्य बन गया
मिन्टू सिकदार दैनिक ट्रैक सीजी न्यूज़
कांकेर- पखांजूर नगरपंचायत चुनाव का अग़ाज़ होते ही राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई और भाजपा कांग्रेस के नेताओ द्वारा अपनी अपनी पार्टी के प्रत्यासियों के जीत की दावे करते नज़र आ रहे है जिसमे कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास द्वारा बताया गया की पखांजुर नगरपंचायत अध्यक्ष में अब तक पार्टी के पास तीन नाम आ चुके है जिसमे बापी सील नाम मुख्य रूप से है पर आगे प्रदेश के वरिष्ठ नेताओ के सहमति के बाद घोषणा की जाएगी और पूरे 15 वार्डो में जीत दर्ज भी करेंगे और बताया गया जो भी कार्य नगरपंचायत में किया गया सभी कार्य कांग्रेस कार्यकाल का स्वकृत किया हुआ था।
भाजपा>वही जबाब देते हुए भाजपा से दीपंकर राय मंडल अध्यक्ष पखांजुर ने कहाँ की नगरपंचायत अध्यक्ष के लिय अब तक 4 नाम सामने आया है जिसमे देबब्रत शील,रमेश नाग ,सुरेश शील,कमलेश पटेल का नाम सामने आया है आगे जो भी नाम आगेंगे अवगत करवाया जाएगा वही चुनाव में अध्यक्ष के साथ पूरे 15 वार्डो में जीत का दावा किया गया और बताया की डबल इंजन की सरकार है भाजपा विकाश कार्य करती आ रही है और निश्चित तौर पर जीत दर्ज कर विकाश कार्य तिब्र गति से होगा