बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
थाना आवापल्ली एवं केरिपु 229 वाहिनी की संयुक्त कार्यवाही
दिनांक 09/01/2025 को थाना आवापल्ली एवं केरिपु 229 की संयुक्त टीम माओवादी विरोधी अभियान पर मुरदण्डा, तिम्मापुर, चिल्कापल्ली एवं बायगुड़ा की ओर निकले थे ।
मुरदण्डा एवं तिम्मापुर मार्ग पर सड़क किनारे 3-4 व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिसे रोड ओपनिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था में लगे पार्टी के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम :-
1. कोसा माड़वी (नेण्ड्रा आरपीसी DAKMS सदस्य) पिता हुर्रा उम्र 40 वर्ष निवासी बेलम नेन्ड्रा पुजारीपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर
2. सन्ना उईका (बेलम नेण्ड्रा संगम सदस्य) पिता हुंगा उम्र 32 वर्ष निवासी बेलम नेण्ड्रा पुजारीपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर
3. सन्ना उईका (नेण्ड्रा आरपीसी मिलिशिया सदस्य) पिता मुत्ता उम्र 26 वर्ष निवासी बेलम नेण्ड्रा पुजारीपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर
4.मड़कम सुखराम (नेण्ड्रा आरपीसी सीएनएम सदस्य) पिता कोसा उम्र 25 वर्ष निवासी बेलम नेन्ड्रा पुजारीपारा थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर
पकड़े गये माओवादियों की तलाशी में पास रखे थैला से 01 नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, बीयर बॉटल में बनाये गये बम, बिजली का तार, बैटरी एवं माओवादी साहित्य बरामद किया गया। माओवादियों से उक्त प्रतिबंधित विस्फोटक सामग्री के परिवहन के सबंध में वैध दस्तावेज मांगा गया, जो किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना बताये।
मौके पर उपरोक्त के विरूद्ध विधि सम्मत कार्यवाही करते हुऐ बरामद सामग्री कब्जे में लिया गया एवं उपरोक्त माओवादियों के विरूद्ध थाना आवापल्ली में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है।