पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय प्राथमिक शाला मोहगांव के प्रधान पाठक भोजराज प्रधान के द्वारा 9 जनवरी दिन गुरुवार को अपने जन्मदिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक शाला, हाई स्कूल मोहगाँव के बच्चों के लिए न्यौता भोज का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम विद्यालय के समस्त स्टॉफ, शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बच्चों के द्वारा अपने प्रिय शिक्षक प्रधान सर का जन्म दिवस मनाया गया। तत्पश्चात विद्यालय के समस्त बच्चे, विद्यालय के समस्त स्टॉफ व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों, ग्रामीणों ने मिलकर सहभोज का आनंद लिया। प्रधान जी के परिवार के द्वारा खीर पूड़ी, मिठाई, फल के साथ सम्पूर्ण भोजन की व्यवस्था की गई थी। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रोहित प्रधान ने इसे अनुकरणीय पहल बताया। साथ ही गौंटिया टीकमलाल प्रधान ने भोजराज प्रधान को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे विद्यालय में इस प्रकार का आयोजन सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देगा। हाई स्कूल प्राचार्य जगदीश कुमार ने कहा कि न्यौता भोजन का आयोजन बहुत ही शानदार रहा है।
यह आयोजन भविष्य में हमारे विद्यालय के शिक्षकों एवं ग्रामीणों को प्रेरित करेगी कि वे अपनी खुशियों को विद्यालय में बच्चों के साथ न्यौता भोजन आयोजित कर मनाएंगे। मिडिल स्कूल के प्रधान पाठक रविलाल प्रधान ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से शिक्षकों और बच्चों के बीच आत्मीयता और उत्साह बढ़ता है। संकुल समन्वयक अंजय कश्यप ने प्रधान जी को बधाई देकर विद्यालय में न्यौता भोज के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त किया। प्रधान पाठक भोजराज प्रधान ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और न्यौता भोज कार्यक्रम में सहयोग करने वाले रसोईया, समिति सदस्यों, ग्रामीणों व शाला के समस्त स्टॉफ को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर व्याख्याता ए के बरिहा, बी एस भोई,शिक्षक हेमन्त कुमार कर, एस आर बंजारे, नवीन कुमार बुडेक, गौरीशंकर पण्डा, श्रीमती कविता बढ़ाई, श्रीमती रेखा प्रधान, कु. अंकिता साहू, लालकुमार कुर्रे, अध्यक्ष रोहित प्रधान, सदस्य बलदेव बारीक, दिव्यानन्द बारीक, टिकमलाल प्रधान, हेमसागर बारीक, चित्तरंजन बारीक का सराहनीय सहयोग रहा।
फोटो