कवर्धा। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए चुनाव की सरगर्मी गांवों में देखी जा रही है। जिससे गांवों में सुबह-शाम गांव के हर व्यक्ति की जुबान पर चुनाव की चर्चा हो रही है। चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार भी अपनी तैयारियों में जुट गए है। वही कबीरधाम जिले के ग्राम डौकाबांधा निवासी देवी चंद्रवंशी जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 से प्रबल दावेदार हैं।श्री चंद्रवंशी पूरे दमखम के साथ दावेदारी कर रहे है। देवी चंद चंद्रवंशी एक समाज सेवक के रूप में लगातार कार्य कर रहे हैं और क्षेत्र में काफी अच्छी पकड़ है। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 की जनता की जुबान पर भी बस एक ही चर्चाएं हो रही है कि गांव और जनपद क्षेत्र के चहुंमुखी विकास हेतु योग्य प्रत्याशी देवीचंद चंद्रवंशी है।