दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
शहर के हृदय स्थल दंतेश्वरी मंदिर के समक्ष शहीद समारक में हरदम अंधेरा दिख रहा। शहीद समारक में जब-जब शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने सभी समाज संगठन जाते हैं, वहां अंदर अंधेरा ही रहता है। ऐसे महत्वपूर्ण स्थलों पर रोशनी होनी चाहिए। इस विषय को लेकर शहर के जागरूक सदस्यों की एक टीम आज कलेक्टर हरीस एस. से मुलाकात की एवं इस समस्या से अवगत कराया।
शहीद समारक में बिजली की समस्या का निदान हो, इसके लिए शहर के जागरूक सदस्यों ने कलेक्टर हरीश एस. से बातचीत में बताया कि 26 जनवरी को मुख्यमंत्री भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने शहीद समारक में आते हैं, सम्भवतः इस समस्या का निराकरण जल्द होगा। इस अवसर पर मनीष मूलचंदानी, दिनेश सराफ, राम नरेश पांडे, अवधेश झा, हरेश नागवानी, महावीर लुक्कड़ मौजूद रहे।