वीर बाल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
अवर सचिव छग शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेशानुसार शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य प्रो.करूणा दुबे की मार्गदर्शन में वीर बाल दिवस मनाया गया । वीर बाल दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री गुरुविन्दर सिंह चावला राज्य सचिव सिख समाज , प्राचार्य प्रो. करुणा दुबे, कला संकाय प्रमुख डॉ रीता पांडेय, विज्ञान संकाय प्रमुख डॉ ई पी चेलक, प्रो. अजय कुमार राजा विभागाध्यक्ष वाणिज्य मंचस्थ रहे । कार्यक्रम की शुभारंभ गुरु वंदना के साथ किया गया । प्राचार्य प्रो. करुणा दुबे ने अपने उद्बोधन में वीर सपूतों बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को सादर नमन करते हुए कहा की आज के इस कार्यक्रम वीर बाल दिवस सभी छात्र- छात्राओं के लिए प्रेरणादायी रहे और जीवन में पथ प्रदर्शन का कार्य करें । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री गुरविन्दर सिंह चावला जी ने वीर बालकों के शहादत से अवगत कराते हुए गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन गाथा का कयाल उन्होंने आगे बताया कि माता गुजरी बाई और दोनों बालकों को जब बंदी बनाया गया तब उन्हें मुगलों ने इस्लाम कबूलवाने के लिए बहुत प्रताड़ित किया गया लेकिन दोनों बालकों ने मृत्य स्वीकार कर लिया लेकिन इस्लाम कबूल नहीं किया l अपने मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए वीर बाल सपूत दीवार में चुन जाना स्वीकार किया । म
डॉ. रीता पांडेय ने इतिहास ने हुए मुगलों, औरंगजेब एवं सिक्ख युद्ध के घटना पर प्रकाश डालते हुए उस समय के इतिहास को बताया गया । उन्होंने कहा कि निश्चित ही गुरु गोविंद सिंह के दोनों वीर सपूतों ने अपने प्राणों की चिंता न करते हुए विभिन्न यातनाओं को सहकर अपने धर्म को निभाया है वह बहुत ही स्मरणीय है । साथ ही शासन के आदेशानुसार वीर बाल दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । जिसमें विद्यार्थी लोकेश सेन एमएससी वनस्पति विज्ञान, योशिका ठाकुर एम ए हिंदी, मनोज देवांगन बीसीए अंतिम वर्ष, शीतल देवांगन बीकॉम अंतिम वर्ष, डीगेश महिलांग बीएससी द्वितीय वर्ष, जागृति दिवान बीएससी द्वितीय वर्ष, ऋतु साहू बीएससी प्रथम सेमेस्टर, तुषार सिन्हा बीएससी प्रथम सेमेस्टर, दीपिका दिवान बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने वीर बाल दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किया l अवसर पर डॉ. मालती तिवारी विभागाध्यक्ष राजनीति, डॉ नीलम अग्रवाल विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र, डॉ आर के अग्रवाल वरिष्ठ प्राध्यापक अर्थशास्त्र, डॉ. अजय कुमार देवांगन विभागाध्यक्ष कंप्यूटर, डॉ. दिलीप बढ़ई विभागाध्यक्ष भूगोल, डॉ. जगदीश सत्यम सहायक प्राध्यापक, डॉ.जीवन चंद्राकर, श्री मुकेश साहू कार्यालय प्रमुख, जनभागीदारी व्याख्याता श्री प्रकाशमणि साहू , सुश्री कल्याणी साहू, श्री रोहित ढीमर, रासेयो स्वयंसेवक, महाविद्यालय अधिकारी एवं कर्मचारी सहित अधिक संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । संचालन डॉ. सीमारानी प्रधान सहायक प्राध्यापक हिंदी द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त श्रीमती राजेश्वरी सोनी सहायक प्राध्यापक वाणिज्य द्वारा किया गया ।
फोटो