बागबाहरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
बागबाहरा ग्रामीण मंडल द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर स्थानीय बुढ़ान शाह नवीन महाविघालय में गुरु गोविंद सिंह महराज के अमर बलिदानी साहिबजादो की वीरता को याद किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू,हेमंत तिवारी,सहसयोजकवीर बाल दिवस , रूपेश साहू अध्यक्ष बागबाहरा ग्रामीण, पिलेश्वर पटेल पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा दोनों वीर साहिबजादो की चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया।
कार्यक्रम में वीर शहीदों के अल्पकालीन जीवन पर प्रकाश डालते हुए पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू ने बच्चों को बताया कि गुरु गोविंद सिंह महराज जी के साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेहसिंह जी की शहादत इनके शौर्य और अप्रतिम बलिदान की गाथा अद्भुत है। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने विशेष पहल करते हुए वर्ष 2022 में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया।छोटी सी उम्र में साहिबजादों का यह बलिदान देश-प्रदेश के बच्चों को राष्ट्र की संस्कृति और धर्म की रक्षा करने की प्रेरणा देगा।
पूर्व सांसद ने दोनों वीर बालकों की जीवनी पर विस्तृत जानकारी बच्चों की दी।
वीर बाल दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक हेमंत तिवारी ने भी वीर साहिबजादो के बारे में बताया।इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू,रुपेश साहू मंडल अध्यक्ष,पिलेश्वर पटेल कमलेश कुमार टांडेय,सुरेश अग्रवाल,चिंताराम साहू,चिंता सिन्हा,विनोद दीवान,कन्हैया नायक,बलराम दीक्षित,प्रकाश पटेल,हरीश जगत जी,कोमल साहू और मोहित साहू आदि उपस्थित थे।मंच संचालन कन्हैया नायक जी किया
आभार प्रदर्शन रुपेश साहू मंडल अध्यक्ष किया।
फोटो