योजनााओं के अभिसरण से लखपति बनाने की पहल
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूह की महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाने के लिए पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा, दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनू विश्वविदयालय, अंजोरा, दुर्ग में प्रशिक्षित किये जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। हाल ही में 20 समूह की महिलाएं गाय की नस्ल सुधार, प्रबंधन, बीमारी रोकथाम, टीकाकरण, कम लागत मे आहार प्रबंधन में 3 दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न कियें।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि कलेक्टर संबित मिश्रा के मार्गदर्शन में समूह की महिलाओं को स्थाई आजीविका मूलक गतिविधि से जोड़ने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। इससे पूर्व 70 महिलाएं बकरी पालन, मुर्गीपालन के प्रबंधन एवं संचालन विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर ली हैैं। इन महिलाओं के स्थाई आजीविका के अवसर मुहैया कराने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की महात्मा गांधी नरेगा योजना से पशु शेड निर्माण की कार्य योजना बनाई गई है। इन महिलाओं को पशु विभाग की योजनाओं का लाभ एवं सहायता अनुदान भी प्रदान किये जा रहे हैं।