दुर्ग ग्रामीण (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रिसाली मंडल में सांसद विजय बघेल,विधायक ललित चंद्राकर , सांसद प्रतिनिधि दीपक पप्पू चंद्राकर के आशीर्वाद से साहू समाज के माटी पुत्र सक्रिय भाजपा नेता अनुपम साहू को रिसाली मंडल भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने पर साहू समाज के पदाधिकारीयों ने सभी जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया हैं। सामाजिक जनों ने कहा कि पहली बार समाज के व्यक्ति को मंडल में नेतृत्व करने का मौका मिला है जो हर्ष का विषय है। हर्षित मन से बधाई देने वालों में में प्रमुख रूप से तहसील साहू संघ के उपाध्यक्ष ललित साव ,रूआबांधा इकाई के उपाध्यक्ष दशरथ साहू , बाबूराम साहू , ओम प्रकाश साहू , पांडव साहू , बीरबल साहू , अनिल साहू , टीकम सिंह साहू , श्रीमती रमा साहू , श्रीमती संध्या साहू , श्रीमती सरस्वती साहू , श्रीमती गंगोत्री साहू सहित रिसाली निगम क्षेत्र साहू समाज के लोगों ने सैकड़ों की संख्या में अनुपम साहू से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी है।