सक्ती जैजैपुर/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन
नगर के दशहरा मैदान में आज विष्णु देव साय सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर महतारी वंदन महिला सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसमें जिले भर के महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं ने महतारी वंदन योजना के लागू होने उनके खाते में हर महीने एक हजार रुपया आता है।
इस एक हजार रुपये से उनकी कई तरह की कामों में मदद मिल जाती है। महतारी वंदन योजना के लाभार्थी महिलाओं ने बताया उनके खाते में आने वाली रुपये से घर की राशन बच्चों की पुस्तक कापी सहित दवाई लेने आदि में काम आता है। सरकार महिलाओं को सशक्त बनाने में यह योजना मिल की पत्थर साबित हो रही है। कार्यक्रम में शामिल हुई महिलाओं ने इस योजना के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।