नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
नगर के चर्चित एवं प्रतिष्ठित विद्यालय न्यू गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल ने अपना 8 वा वार्षिक उत्सव बहुत ही धूम धाम से मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल जी एवं नवागढ़ नगर पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती मंजुलता रात्रे को आमंत्रित किया गया था । कार्यक्रम के अध्यक्ष बेमेतरा डाइट के प्राचार्य श्री जे के घृतलहरे जी एवं विशिष्ट अतिथि श्री थलज साहू व्याख्याता बेमेतरा डाइट जी को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना से किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री साहू जी ने कहा कि बच्चों को अपने अंदर की प्रतिभा को जानने के लिए जो पहला स्टेज मिलता है वो स्कूल से ही मिलता है जिसमें विद्यालय का प्रयास सराहनीय है कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जे के घृतलहरे जी ने अपने कविता के माध्यम से शिक्षा का महत्व बताया कि जीवन में एक व्यक्ति को शिक्षित होना कितना जरूरी है । उन्होंने बताया कि साक्षरता मिशन के तहत् राज्य एवं केंद्र सरकार भी लोगो को साक्षर करने के लिए बहुत से प्रयास कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा सत्र 2023-24 में विद्यालय के विभिन्न कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतीक चिन्ह भेंट दिया गया। विद्यालय में सत्र 2021-22 अध्ययनरत छात्र योगेश गहरे जिन्होंने NEET 2024 में उच्चतम अंक प्राप्त कर मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पाया उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट दिया गया। इसके साथ श्रेया साहू जिनका चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है, राहुल सेन जिनका चयन राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में हुआ था उन्हें भी प्रतीक चिन्ह भेंट दिया गया। विद्यालय के इस उपलब्धि से प्रभावित होकर श्री जे के घृतलहरे जी ने अपना हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस विद्यालय से आने वाले वर्षों में बहुत से डॉक्टर, इंजीनियर और अधिकारी बनने का रास्ता साफ होगा। विद्यालय ने अपना वार्षिक उत्सव का आयोजन बहुत ही शानदार किया लगभग सभी बच्चों ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। सभी विद्यालय के इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के संचालक श्री जगपाल सिंह खुराना प्राचार्या मनिंदर कौर खुराना के साथ सभी शिक्षक पोषण जायसवाल जितेंद्र पाल राहुल साहू सीताराम निर्मलकर राहुल साहू कामेश्वर रजक रुस्तम मुर्मू नीलकंठ पटेल भोजराज सोनी एवं शिक्षिका अंकिता योगी, अंजली कुर्रे अपराजिता सिंह आकांक्षा बंजारे भारती साहू दीक्षा गुप्ता दीपांजलि मुर्मू दीप्ति शर्मा धनेश्वरी बंजारे देविका घोष हुलसी साहू जानकी साहू जैस्मीन कौशले किरण देवांगन मालविका सिंह मंजू साहू मनीषा ग्रीतलहरे मोनिका सिंह निशा श्रीवास्तव पूनम तिवारी पूजा जांगड़े पंकिशा मराठा प्रमिला बांधे रूबाब खान रेणु सोनवानी ऋतु पाल रिंकी चौबे रेणुका मिश्रा रुकइया खान साधना कुशवाहा संतोषी साहू सानिया परवीन शशि साहू तिलेश्वरी घृतलहरे तृप्ति जायसवाल योगिता मनहरे रवीना कुर्रे एवं आया दीदी चंद्रिका सेन अरुणा यादव कनकई निषाद रामप्यारी चंपा एवं ड्राइवर भइया ने अपना पूरा सहयोग दिया। कार्यक्रम के अंत में संचालक श्री गजपाल सिंह खुराना ने आए हुए अतिथियों, पलकगण एवं दर्शकों का धन्यवाद कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।