ध्यान की मुद्राओं, महत्व व उपयोगिता की दी गई जानकारी
अनूपपुर 23 दिसंबर 2024
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 दिसम्बर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। संयुक्त राष्ट्र संघ ने स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए योग एवं ध्यान के योगदान को स्वीकार किया है। जो राष्ट्र के लिए अत्यंत गौरव की बात है। भारत आदि काल से ही ध्यान एवं योग की कौशल कलाओं से परिपूर्ण रहा है। विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर जनअभियान परिषद द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंशानुरूप हार्डफुलनेस संस्था हैदराबाद के तय प्रोटोकाल के आधार पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्थाओं तथा परामर्शदाताओं, सीएमसीएलडीपी विद्यार्थियों के सहयोग से जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। जनअभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री उमेश पाण्डेय, विकासखण्ड समन्वयक श्री फत्ते सिंह, सरीमन साकेत सहित अन्य सहयोगियों की सहभागिता से ध्यान शिविर आयोजित किए गए तथा ध्यान के लाभों के संबंध में अवगत कराया गया।
तुलसी महाविद्यालय में आयोजित हुआ ध्यान शिविर
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर ध्यान शिविर का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के द्वारा ध्यान शिविर लगाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को ध्यान के महत्व और उपयोगिता व विभिन्न ध्यान मुद्राओं के संबंध में जानकारी दी गई।