बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना तर्रेम क्षेत्रान्तर्गत वाटेवागु में नवीन कैम्प की स्थापना के बाद दिनांक 23/12/2024 को डीआरजी बीजापुर, एसटीएफ, कोबरा 205, 210 एवं केरिपु की संयुक्त टीम कोमटपल्ली की ओर निकली थी ।
सर्चिंग के दौरान संयुक्त टीम के द्वारा कोमटपल्ली जंगल-पहाड़ में माओवादियों के द्वारा बड़े चट्टानों के बीच में छुपा कर रखे हथियार बनाने के उपकरण और सामग्री बरामद किया गया ।
सुरक्षा पार्टी द्वारा बरामद किये गये माओवादी डम्प में गैस वेल्डिंग मशीन मय नोजल, आक्सीजन सिलेण्डर, गैस वेल्डिंग में उपयोग आने वाला पावडर- 08 डिब्बा, इन्वर्टर-01 नग, स्टेबलाईजर 05 नग, स्टील कंटेनर 03 नग, कमर्सियल मोटर 03 नग, ब्लोवर(धौकनी मशीन)-02 नग, ग्लेण्डर मोटर-01 नग, वेल्डिंग राड 200 नग , टुकड़ा लोहे का राड छोटा बड़ा 3-3 नग, खाली मैग्जीन 03 नग, इलेक्ट्रिक स्वीच- 65 नग, रायफल सिलिंग -08 नग एवं 02 नग पोच बरामद किया गया ।
कैम्प स्थापना के बाद क्षेत्र में माओवादियों के विरूद्ध अभियान तेज किया गया है । कोमटपल्ली में माआवेादियों के द्वारा बनाये गये 62 फिट के विशाल स्मारक को सुरक्षा बलों के द्वारा ध्वस्त किया गया है ।
क्षेत्र में लगातार गश्त सर्चिंग की कार्यवाही जारी है ।