उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
दीपशिखा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय की स्थापना के रजत जयंती के अवसर पर वार्षिकोत्सव एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह रंगारंग कार्यक्रम के बीच संपन्न हुआ। वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह की मुख्य अतिथि दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर एवं विशिष्ट अतिथि फत्तेलाल वर्मा उतई भाजपा मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्रों पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात दीपशिखा शिक्षण समिति के सचिव डी एल सिन्हा ने स्वागत भाषण दिया तथा प्राचार्य श्री के आर सिन्हा ने साल भर की गतिविधियों की जानकारी देते हुए अपना शालेय प्रतिवेदन प्रस्तुत किये।तत्पश्चात दसवीं, बारहवीं बोर्ड परीक्षा एवं स्थानीय परीक्षाओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया । कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा 100 में 100 अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा घोषित स्कॉलरशिप नगद राशि एवं मेडल प्रदान किया गया। कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मुख्यमंत्री ज्ञान प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयनित विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया जिसमें 15000 रुपए एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। जो शिक्षक -शिक्षिकाएं और विद्यार्थी अपनी कार्य क्षमता और व्यक्तित्व से प्रबंधन समिति को अधिक प्रभावित करते हैं ऐसे शिक्षक- शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया जिसमें बेस्ट टीचर इंग्लिश मीडियम के लिए श्रीमती शिवकुंवर साहू एवं हिंदी मीडियम से श्रीमती पूर्णिमा साहू को मेडल एवं नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड इंग्लिश मीडियम से कु. सरिता देवांगन तथा हिंदी मीडियम से कु. पुष्पांजलि साहू को मिला। बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत परिणाम देने के लिए गणित विषय की व्याख्याता प्रमोद कुमार तथा वाणिज्य संकाय के व्याख्याता प्रदीप सिंह को मेडल एवं नगद पुष्प राशि से नवाजा गया । जिन चार विद्यार्थियों का राज्यपाल पुरस्कार के लिए चयन किया गया है उन स्काउट गाइड के छात्रों को भी अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया तथा विद्यालय के 12 स्काउट-गाइड के छात्र-छात्राओं ने तृतीय सोपान पूर्ण कर राज्यपाल पुरस्कार के लिए क्वालीफाई किये हैं उन विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। स्कूल गेम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेले गए विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। अंत में विद्यालय से प्रकाशित होने वाले शालेय पत्रिका “दीपाकृति” का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री ललित चंद्राकर ने कहा कि विद्यालय विद्या का मंदिर होता है जहां पर छात्र-छात्राओं को अध्यापन के साथ संस्कार भी सिखाया जाता है उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं अभिभावक अपने बच्चों को संस्कार अवश्य ही प्रदान करें। आज बच्चों को संस्कारवान बनाना अति आवश्यक है उन्होंने यह भी कहा कि यदि विद्यार्थी अपने माता-पिता, गुरुजन एवं बड़े बुजुर्गों का सम्मान करते हैं एवं उनसे आशीर्वाद लेकर के कोई भी कार्य करते हैं तो अवश्य ही वह अपनी लक्ष्य को प्राप्त कर लेता है ।समस्त अतिथियों का सम्मान साल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर विद्यालय प्रबंधन के द्वारा किया गया तत्पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा विविध प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसमें विभिन्न प्रांतो की नृत्य एवं गीत के साथ-साथ प्रेरणादायक नाटक एवं प्रहसन प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम में सोनू राजपूत दुर्ग जिला भाजपा महामंत्री पालक शिक्षक समिति के सदस्य दामेश्वर प्रसाद साहू, राजेश महिपाल समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं ,पालकगण ,पत्रकार देवेंद्र पटेल, लेखराम सोनवानी , कुलदीप वैष्णव एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।