दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
शनिवार को कोलेंग के चांदामेटा में हुई मेटाडोर दुर्घटना से प्रभावित शोकाकुल परिवारों से मिलने बस्तर सांसद महेश कश्यप और चित्रकोट विधायक विनायक गोयल पहुंचे। इस दौरान दोनों जनप्रतिनिधियों ने दुर्घटना में प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और इस कठिन घड़ी में हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।
सांसद और विधायक ने दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवारों के प्रति शोक जताया। साथ ही, उन्होंने गंभीर रूप से घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न होने देने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
सांसद श्री महेश कश्यप और विधायक श्री विनायक गोयल ने स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र सहायता उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने इस कठिन समय में प्रशासन को पूरी तत्परता से कार्य करने की सलाह दी, ताकि पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद मिल सके।
सांसद और विधायक ने यह भी कहा कि राज्य और केंद्र सरकार की ओर से शोकाकुल परिवारों के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और घायलों के इलाज में किसी प्रकार की कमी नहीं होने दी जाएगी।