शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– करंजी रेलवे स्टेशन से होकर भटगांव कोयला साइडिंग तक बिछाई गई रेलवे ट्रैक पर बतरा क्रासिंग के पास बिना फाटक के रेल लाईन को पार करने के दौरान बाईक सवार दो युवक चलती मालगाड़ी की चपेट में आ गए। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक मामूली चोट आई है। करंजी चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अरुण गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत दूरती निवासी संतलाल पिता तिलक यादव और ग्राम पंचायत रामनगर निवासी 42 वर्षीय हरि बिलास यादव पिता स्व. किशुन राम शुक्रवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बाईक में सवार होकर ग्राम पंचायत दूरती जाने निकले थे। तभी बिश्रामपुर भटगांव मुख्य मार्ग पर बतरा बाजार के पास बिना फाटक वाली रेलवे क्रासिंग को पार करने के दौरान बाईक सवार मालगाड़ी के चपेट में आ गए। घटना में बाईक चला रहे युवक संत लाल को मामूली चोटे आई हैं जबकि बाईक के पीछे बैठा रामनगर निवासी युवक हरि बिलास यादव मालगाड़ी के पहिए के चपेट में आ गया जिससे उसके शरीर के कई टुकड़े हो गए। देर शाम सूचना पर मौके पर पहुंची करंजी पुलिस ने शव पंचनामा उपरांत शव को बिश्रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाया।
आज दूसरे दिवस पीएम उपरांत शव को परिजन को सौंप मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी गई है। ज्ञात हो कि बिश्रामपुर-भटगांव मार्ग पर बतरा गांव से गुजरी रेल लाइन में पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। एसईसीएल भटगांव कोयला साइडिंग से रोजाना एक से दो रैक कोयले का परिवहन होता है। यहां ओवर ब्रिज की मांग लंबे समय से की जा रही है, लेकिन इस ओर अब तक जरूरी कार्यवाही नहीं होने से ऐसे हादसे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि शाम होने के कारण भी बाईक सवारों को गुजर रही मालगाड़ी नहीं दिखी और उक्त हादसा हो गया।
नानी से भेंट करने जा रहा था दुरती
बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत रामनगर निवासी मृतक हरि बिलास और बाईक चालक संत लाल रिश्ते में भाई हैं। संत लाल दूरती में रहता है जो पिछले दिनों रामनगर आया था। उसने कहा कि तुम्हारी नानी तुम्हें बहुत याद करती है और वृद्ध हो गई है, जिससे चलकर मिल लो। इसके बाद मृतव मृतक हरि बिलास यादव अपनी नानी से मिलने संतलाल के बाईक क्रमांक सीजी 29 एएफ 8403 में सवार होकर दूरती के लिए निकला था, तभी यह हादसा हो गया। घटना से रामनगर गांव में शोक का माहौल है। मृतक हरिबिलास परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जिसकी हादसे में मौत हो गई। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्री हैं।