पचपेड़ी। विनोद बघेल,ट्रैक सीजी-
मस्तूरी तहसील में स्थापित होने वाले चिल्हाटी प्रॉजेक्ट में अदाणी फाऊंडेशन (एसीसी कंपनी) द्वारा ताइक्वाँडो खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम जिसमे मुख्य अतिथि श्री राजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक (IPS) विशिष्ट अतिथि श्रीमति अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, राजेंद्र जायसवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उदयन बेहरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता महाप्रबंधक अदाणी रहे |छ.ग.प्रदेश का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व इंदौर में करने वाले बिलासपुर जिले के 10 ग्रामीण बच्चों को अदाणी फाउडेशन चिल्हाटी सीमेंट वर्क्स द्वारा स्ताइक्वाँडो स्पोर्ट्स कीट का वितरण बिलासागुडी पुलिस लाइन में गरिमापूर्ण समारोह में किया गया। ये बच्चे स्टेट में गोल्ड ले चुके हैं। खेलकूद योजना अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन द्वारा खेलकूद को बढ़ावा देने व खिलाडिय़ों के उत्साहवद्र्धन के लिए खेलकूद सामग्री का वितरण कार्यक्रम रखा गया। मुख्या अतिथि रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक ने बताया कि स्कूल में अध्ययनरत बालिकाओं में खेलों के प्रति रूचि बढ़े व खिलाड़ी अपनी प्रतिभा निखार सके। इसके लिए कंपनी आवश्यकतानुसार खेल सामग्री वितरण कर लाभांवित कर रही है। जिससे विद्यालय का नाम खेलों में अग्रसर हो सके। मुख्य अतिथि ने बताया कि कंपनी क्षेत्र में शिक्षा विकास के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर लाभांवित कर रही है। अदाणी फाउंडेशन अधिकारी ने योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि खेल को आगे बढ़ाने हेतु युवाओं की आवश्यकतानुसार कबड्डी, व वॉलीबॉल आदि किट भेंट किए जा रहें ।
गाँव के बच्चों को सभी सुविधा प्रदान किया जाये तो शहरों के बच्चों की तुलना में समय अच्छा परिणाम दे सकते हैं।
अतिथि पुलिस अधिक्षक महोदय एवं अदाणी ग्रुप अपने उद्बोधन में बच्चो को ओलम्पिक में गोल्ड मैडल लाने के लिए खूब परिश्रम करने प्रेरित किया | कवानकीड़ो जिला संघ की अध्यक्ष श्रीमती नीरू विस्ट ने पुलिस अधिक्षक एवं अदाणी समूह के पदाधिकारियो को गरीब नेशनल प्लेयर की स्पोर्ट्स किट प्रदान करने पर ह्रदय से आभार व्यक्त किया |