दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
विकास खंड बकावड़ के अंतर्गत ग्राम मालगांव में विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर योग- ध्यान सत्र का आयोजन किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की है। इस दिन विशेष पर जगदलपुर के श्री माता जी सहजयोग केंद्र के योग साधको के द्वारा प्रा शाला मालगांव परिसर में योग सत्र लगाया। इस अवसर पर जगदलपुर के योग साधक दुर्गेश खेवार, कन्हैया साहू , घनश्याम उपाध्याय, सीमांचल पटनायक, भरत जगम, किशोर जोशी एवं चित्रेखा खेवार जी ने ध्यान करने से अपनी दैनिक जीवन में होने वाले फायदे के बारे में बताया। और सहजयोग के ध्यान क्रिया करवाया गया। बताया गया कि सहजयोग की संस्थापिका श्री माताजी निर्मला देवी जी विश्व के 140 से भी अधिक देशों में निःशुल्क किया जा रहा है ।
इस दौरान प्रधान अध्यापक टी पी पांडेय, अनिता शर्मा, नीलमणी साहू, मनोज सूर्यवंशी, निमाई चरण साहू, कमल लोचन, सरोज जोशी, मंगलदेई सहित सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे सम्मिलित हुए।