स्वयंसेवको ने नोनी जोहार कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य व व्यवहार परिवर्तन से जुड़े अनुभव साझा किया
बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
कलेक्टर संबित मिश्रा के सफल नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ द्वारा संचालित बीजादूतीर से जुड़े पांच उत्साही स्वयंसेवकों ने रायपुर स्थित सायाजी होटल में लड़कियों में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूनिसेफ द्वारा आयोजित दो दिवसीय नोनी जोहार 3.0 कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज की। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बीजादूतीर स्वयंसेवक निकिता करामी, सावित्री भास्कर,अंजू तेलाम, गोडे लक्ष्मी और आसमति कश्यप ने अपने अनुभव व प्रयासों को साझा किया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और लड़कियों के स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन,मानसिक सशक्तिकरण और बाल विकास से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना और उनके लिए नए दृष्टिकोण प्रस्तुत करना था। स्वयंसेवकों ने बीजापुर जिले में चल रही विभिन्न गतिविधियां जैसे मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, महिला सशक्तिकरण और बाल अधिकारों के संरक्षण से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मानसिक स्वास्थ्य पर संकलन सदय नामक सफलता की कहानी का विमोचन किया गया। इस पुस्तक पर बीजापुर की कई सफलता की कहानियां शामिल है ।
बीजादूतीर सावित्री ने भारतीय आईपीएल खिलाड़ी अजय जादव मंडल से उनके संघर्ष से जुड़ा प्रश्न पूछा अजय मंडल ने प्रेरणा युक्त जवाब दिया ।
छत्तीसगढ़ की गायिका आरू साहू ने बस्तरिया गाने में थिरके स्वयंसेवक इंडियन आइडल गायिका नाहिद आफरीन.ने अपने मधुर संगीत से समा बांधा वही फिल्म अभिनेत्री अनुरीता झा ने लैंगिक समानता , मानसिक स्वास्थ्य, किशोर व किशोरियों के सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए । अभिनेत्री अनुरिता झा ने मानसिक स्वास्थ्य पर प्रदर्शित स्टॉल का अवलोकन किया। बीजादूतीर स्वयंसेवकों के अनुभव को सुनकर अनुरिता ने कहा स्वयंसेवक का कार्य अनमोल है। बिहार के एक साधारण परिवार से फिल्म की दुनिया और उनकी असफलता से सफलता की ओर संघर्षों से भरा सफर पर जानकारी प्रदान किया। हिंदी सिनेमा के कलाकार पंकज त्रिपाठी जी ने वीडियो के माध्यम से नोनी जोहार कार्यक्रम पर संदेश भेजकर शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम का आयोजन यूनिसेफ, छत्तीसगढ़ एग्रिकॉन समिती एवं अलायन्स फॉर बिहेवियर चेंज के माध्यम से किया गया था। कार्यक्रम में व्यवहार परिवर्तन विशेषज्ञ अभिषेक सिंह और बाल संरक्षण विशेषज्ञ चेतना देसाई, अन्य अधिकारी चंदन राय सहित अभिषेक त्रिपाठी, छत्तीसगढ़ एग्रिकॉन समिति सचिव मानस बैनर्जी, राज्य समन्वयक दानिश के हुसैन जिला समन्वयक अशोक पांडेय ,लेखिका साहू , भारत कारम एवं स्वयंसेवक मौजूद थे।