बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
गुरु घासीदास जंयती के अवसर पर मद्य निषेध दिवस का आयोजन आदर्श सतनामी समाज गायत्री परिवार एवं समाज कल्याण विभाग बीजापुर के माध्यम से मद्य निषेध दिवस का प्रचार-प्रसार हेतु रैली निकाला गया एवं बालगृह के बच्चों द्वारा मद्य निषेध दिवस के अवसर पर चित्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर संदेश दिया गया। इसी तरह पोटाकेबिन एवं स्कूलों में भी रैली का आयोजन कर प्रचार-प्रसार किया गया तथा सतनाम भवन में आये हुए विशिष्ट अतिथियों एवं गणमान्य नागरिकों कें बीच नशामुक्त भारत अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी उप संचालक समाज कल्याण कमलेश कुमार पटेल द्वारा दिया गया।
इसी परिपेक्ष्य में गुरु घासीदास जंयती एवं उनके सात वचनों के बारे में विस्तृत जानकारी कोषालय अधिकारी महावीर टंडन एवं संदीप क्रेडा अधिकारी के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम कें अंत में सभी आंगतुको का आभार व्यक्त आदर्श सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री कल्याण सिंह कुर्रे के द्वारा किया गया।