बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विधायक निवास नीलांचल भवन पहुंच कर गढ़फुलझर मण्डल के नवनियुक्त अध्यक्ष नरहरी पोर्ते ने विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल से सौजन्य मुलाकात किया। विधायक ने नव नियुक्त अध्यक्ष नरहरी पोर्ते को भाजपा साफा पहनाकर सम्मानित किये तथा उज्जवल कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए।
इस अवसर पर पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें जिला उपाध्यक्ष श्री जितेन्द्र त्रिपाठी, विधायक कार्यालय प्रभारी प्रकाश सिन्हा, पूर्व मंडल अध्यक्ष माधव साव, मंडल महामंत्री श्री प्रहलाद साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रामचंद्र अग्रवाल,जनपद सभापति सोहन पटेल,बसना नगर पंचायत पार्षद रमेश सूर्या और सोशल मीडिया विभाग के जिला संयोजक नवीन कुमार साव शामिल थे।
सांकरा में विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नवनियुक्त भाजपा मण्डल सांकरा अध्यक्ष हलधर साहू एवं पिरदा मण्डल अध्यक्ष अभिमन्यु प्रधान को मण्डल अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा साफा पहनाकर उज्जवल कार्यकाल के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि सतपाल सिंह छाबड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश अग्रवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू, मण्डी अध्यक्ष मथामणी बढाई, भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद थे।
विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षों को संगठन के प्रति निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा, “नेतृत्व का मतलब सिर्फ पद नहीं, बल्कि यह एक जिम्मेदारी है, जो संगठन को और सशक्त बनाने का अवसर प्रदान करती है।” नव नियुक्त मण्डल अध्यक्षों ने विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा और लगन के साथ काम करेंगे। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें संगठन में यह भूमिका निभाने का अवसर मिला है। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने भी नवनियुक्त अध्यक्षों को शुभकामनाएं दीं और संगठन की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया।
संगठन की एकजुटता और समर्पण का परिचायक
यह केवल नेतृत्व परिवर्तन का नहीं, बल्कि संगठन की एकजुटता और समर्पण को भी दर्शाती है। नए नेतृत्व के साथ सांकरा, पिरदा एवं गढ़फुलझर मण्डल में भाजपा का जनाधार और मजबूत होने की उम्मीद है।
आने वाले दिनों में संगठनात्मक कार्यों में तेजी आने की संभावना
मण्डल अध्यक्षों की नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। संगठन के कार्यों में तेजी और नए दृष्टिकोण के साथ कार्य करते हुए पार्टी को और सशक्त करने की दिशा में कदम बढ़ाए जाएंगे।
फोटो