बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज) – सेवा सहकारी समिति मर्यादित बेमेतरा के समिति अध्यक्ष बने दोहाई लाल वर्मा l अध्यक्ष बनने के बाद दोहाई लाल वर्मा अपने समर्थको के साथ विधायक कार्यलय पहुचे जहाँ विधायक दीपेश साहू का सोसायटी अध्यक्ष मनोनीत करने पर धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया इस दौरान विधायक साहू अध्यक्ष मनोनीत होने पर दोहाई लाल वर्मा को मिठाई खिलाकर भाजपा गमछा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन क़र बधाई एवं शुभकामनायें दिया l
इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने कहा की आपके नेतृत्व में सोसायटी निश्चित रूप से विकास के नए आयाम स्थापित करेगी। आपकी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और नेतृत्व क्षमता से क्षेत्र की प्रगति को नया बल मिलेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि आपके मार्गदर्शन में सहकारी समिति किसानों और क्षेत्रवासियों के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य करेगी। आपको नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ।
अध्यक्ष दोहाई लाल वर्मा ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी द्वारा मुझे दी गई है। उसको सत्य निष्ठा के साथ सीमित के हित में किसानों के हित में कार्य करूंगा तथा हमेशा किसानों के समस्याओं के समाधान करने के लिए तत्पर रहूंगा। वर्मा ने अपने शीर्ष नेतृत्वकर्ता बेमेतरा विधायक दीपेश साहू जी आभार व्यक्त किया कि सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोनीत पर आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, धर्मेंद्र साहू, विकाश तम्बोली, युगल देवांगन, तारण राजपूत, देवराम साहू पार्षद, यशवंत लहरे, रेवा राम निषाद, सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे l