ट्रैक सी जी दैनिक न्यूज आर के सोनी वरिष्ठ पत्रकार छत्तीसगढ़
रायपुर- रायपुर नगर निगम एमआईसी में भाठागांव के नाम बदल कर अरिहन्त नगर रखने के प्रस्ताव के विरोध में आज भाठागांव के नागरिकों ने भाजपा के उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा के खिलाप मुर्दाबाद के नारे लगाकर विधायक का पुतला जलाया
भाठागांव के नागरिकों का कहना है कि भाठागांव का नाम 100 वर्षो से चला आ रहा है विधायक के द्वारा बिना ग्रामीणों की सहमति से नाम बदलने का प्रस्ताव रखना भाठागांव की जनता के भावना से खिलवाड़ करना है
वही भाठागांव के पार्षद सतनाम पनाग ने बताया कि वर्षो पुराने भाठागांव का नाम को बदलना किसी भी हाल में सही नहीं हमारी महापौर परिषद तीन दिन पहले ही नाम बदलने के प्रस्ताव को निरस्त कर चुकी लेकिन विधायक जी के द्वारा राज्य शासन से जबरदस्ती भाठागांव के नाम को बदलवाया जाता है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा और किसी भी सूरत में भाठागांव का नाम बदलने नही दिया जाएगा
वही भाठागांव के स्थानीय रहवासी व्यवसायी राजा यादव ने बताया कि भाठागांव का इतिहास कई वर्षो पुराना है भाठागांव मेरा जन्मभूमि है मेरे दादा परदादा पूर्वजो के जमाने से गांव का नाम भाठागांव के नाम चले आ रहा है उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा के द्वारा जो नाम बदलने का प्रस्ताव लाया गया है वो सरासर अनुचित है उनके ऐसा करने से भाठागांव की जनता की भावनाएं आहत हुई है किसी भी सूरत में हम भाठागांव का नाम किसी और के नाम से रखने नही देंगे चाहे इसके लिए उग्र आंदोलन क्यों ना करने पड़े
इस दौरान वार्ड के समाज सेवक ब्रम्हा सोनकर ने कहा भाठागांव के लोगो से बिना पूछे भाजपा के उत्तर विधायक पुरन्दर मिश्रा ने भाठागांव का नाम बदलकर अरिहन्तपुरम नगर रखने का प्रस्ताव नगर निगम में था जिससे भाठागांव के जनता की भावना आहत हुई है जिसके विरोध में आज हम सब भाठागांव के नागरिक इक्कठा होकर पुरन्दर मिश्रा मुर्दा बाद लगाकर विधायक का पुतला जलाए है भाठागांव का इतिहास 100 वर्ष पुराना है पुरन्दर मिश्रा को भाठागांव की जनता से माफी मांगना चाहिए
इस दौरान भाठागांव के स्थानीय नागरिक जय सोनकर ,राजा यादव मुन्ना सोनकर रमेश सोनकर ललित साहू गोदा यादव खेम सोनकर सिकन्दर साहू सीताराम अविनाश मिश्रा आशु त्रिपाठी अविनाश शिर्के जीतू ब्रिजवानी मनोज सोनकर सोनसाय सोनकर भागवत सोनकर संजय सोनकर सुखचंद सोनकर रघुवीर यादव धन्नू सोनकर घनश्याम जलक्षत्रि ओम सोनकर महेंद्र साहू एवं भाठागांव रहवासी उपस्थित थे