बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा) –
जिले कुछ नगरीय निकाय व ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना में अपात्र हितग्राहियों से पात्र सूची में नाम डलवाने, व पात्र हितग्राहियों को दस्तावेजों की कमी व नियमों का हवाला देकर अपात्र होने का डर दिखाकर अवैध रूप से उगाही का खेल लंबे समय से चल रहा है । शिकायत न होने की वजह से रिश्वतखोर व दलाल कार्यवाही से बच जाते है ।
जनपद पंचायत नवागढ़ की ग्राम पंचायत घठोली में रोजगार सहायक भागीरथी ध्रुव पर ग्रामीणों ने आवास दिलाने के नाम पर हितग्राहियों से 10-10 हजार रुपये वसूली का आरोप लगाया । आरोप की उच्च स्तरीय जांच की गई जिसमें सही पाया गया। जांच के बाद दोषी पाए जाने पर उन्हें पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।
जिला पंचायत बेमेतरा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, जिसका श्री ध्रुव द्वारा कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया गया। जांच प्रतिवेदन में दोष सिद्ध होने पर महात्मा गांधी नरेगा प्रकोष्ठ, नया रायपुर के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई है। मुख्य कार्य पालन अधिकारी, जनपद पंचायत,नवागढ़ ने इस आशय के आदेश जारी कर दिया है ।