बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
न्यू गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल नवागढ़ में भव्य खेल महोत्सव का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि थाना प्रभारी श्री दुलेश्वर चंद्रवंशी थे मुख्य अतिथि का स्वागत में स्काउट बैंड पार्टी द्वारा किया एवं चारो हाउस के विद्यार्थियों के द्वारा मार्च पास्ट कर सलामी दी गई l उसके बाद मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल के संचालक श्री गजपल सिंग खुराना के द्वारा किया गया मुख्य अतिथि के द्वारा मशाल जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
मुख्य अतिथि के सामने छात्रों एवं छात्राओं का फ़ाइनल कबड्डी मैच खेला गया , कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाप्रभारी दुलेश्वर चंद्रवंशी के द्वारा जितने वालों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और हारने वालों को और मेहनत करने को कहा, उन्होंने अपने सफलता की पूरी जानकारी बच्चो को दी, गोला फेंक में एवं लंबी कूद में वे नैशनल प्लेयर रह चुके हैं ।
जितने वाले टीम को स्कूल के द्वारा मुख्य अतिथि के हाथो शील्ड एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया तथा खेल भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिया गया, कबड्डी में ब्लू हाउस ने प्रथम स्थान हासिल किया व क्रिकेट में ग्रीन हाउस को प्रथम स्थान मिला ।
स्कूल के संचालक गजपाल सिंग ने कहा कि खेल स्वस्थ्य तन एवं मन के लिए आवश्यक है खेल खेल भावना से खेलना चाहिए l प्राचार्य श्रीमती मनिंदर कौर खुराना ने विद्यार्थियों से खूब खेलों और खूब पढ़ो ,खेल खेलने से शरीर फिट रहता है उन्होंने जितने वालों को बधाई दी और हारने वालों को निराश नहीं होने को कहा l कार्यक्रम का संचालन पोषण जैसवाल ,राहुल साहू, जितेंद्र पाल, कामेश्वर रजक, सोनी सर, सीताराम सर , नीलकंठ सर ने किया कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षिका पूनम तिवारी, मालवी का, ऋतु पाल, किरण, निशा दीपांजलि ,दीक्षा, पंकीजा ,तिलेश्वरी, अंजली, रवीना, कोशले मेम, पूजा, तृप्ति, आकांक्षा, साधना, भारती साहू, आदि शिक्षक एवं नीलकमल ,जितेंद्र सभी ड्रायवर उपस्थित थे ।