03 दिवसीय पोषक विद्यालय संपर्क अभियान कार्यक्रम का समापन 09 शासकीय विद्यालयों को एन ई पी 2020 की जानकारी प्रदान किया
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
दिनांक 12 दिसंबर 2024 को पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के अंतर्गत शहर में स्थित शासकीय डी एम एस विद्यालय महासमुंद, शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम आदर्श विद्यालय महासमुंद एवं शासकीय आशीबाई गोलछा विद्यालय महासमुंद में चलाया गया ।

कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य प्रो. करुणा दुबे के मार्गदर्शन में डॉ. मालती तिवारी कार्यक्र। जिला नोडल अधिकारी, प्रो. अजय कुमार राजा कार्यक्रम सहायक नोडल अधिकारी, डॉ. ई पी चेलक कार्यक्रम सहायक नोडल अधिकारी एवं श्री प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र कार्यक्रम सहायक द्वारा उक्त विद्यालयों में 11 वी एवं 12 वीं के विद्यार्थी को NEP 20 की शिक्षा पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान किया । सभी विद्यालयों में श्री अजय कुमार राजा सहायक नोडल अधिकारी पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के द्वारा डी एस सी, वी ए सी, जी ई एवं ए ई सी की विस्तृत जानकारी प्रदान किया गया और कहा कि आपके जो डी एस सी में चयनित अनिवार्य 3 विषय आपको सभी 8 सेमेस्टर में पढ़ना रहेगा इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जा सकता । जी ई में आप अपने 3 मुख्य विषय के अलावा अन्य संकाय के विषयों में से किसी एक विषय को चयन करके पढ़ाई करना होगा जिसे आप हर सेमेस्टर में परिवर्तन कर सकते हैं। 1 वर्ष 2 सेमेस्टर पूर्ण करने पर सर्टिफिकेट, 2 वर्ष 4 सेमेस्टर पूर्ण करने पर डिप्लोमा, 3 वर्ष 6 सेमेस्टर पूर्ण करने पर डिग्री एवं 4 वर्ष 8 सेमेस्टर पूर्ण होने पर ऑनर्स की उपाधि छात्र छात्राओं को प्राप्त होगी । डॉ. मालती तिवारी ने पोषक विद्यालय संपर्क अभियान के उद्देश्य को बताते हुए 12 वीं के बाद आपके पढ़ाई के क्षेत्र में नए सफर की शुरुआत हो जाती है, साथ एन एस एस, एनसीसी, रेडक्रॉस जैसे गतिविधि में भाग लेकर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते है महाविद्यालय में बी ए में 08 विषय राजनीति शास्त्र, समाजशास्त्र, हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, इतिहास, मनोविज्ञान एवं अर्थशास्त्र संचालित है जिसमें से आपको मुख्य 3 विषय चयन करके अध्ययन करना होगा । तृतीय दिवस में प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम आदर्श विद्यालय महासमुंद, शासकीय आशाबाई गोलछा विद्यालय महासमुंद, शासकीय डी एम एस विद्यालय महासमुंद के प्राचार्यों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । साथ ही एन ई पी 2020 से संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें शासकीय डी एम एस विद्यालय से सानिया प्रधान 12वीं बायो, रीमा ध्रुव 11वी कॉमर्स, भगवती ध्रुव 11वी कला, पूरण पटेल 12वीं कला एवं टाकेश्वर चक्रधारी 12 वीं कला संकाय को पुरस्कृत किया गया। शासकीय उत्कृष्ट आदर्श विद्यालय महासमुंद से हेमा साहू 12 बायो, प्रकाश धुरी 12 कला, पुष्पेंद्र पटेल 11 कॉमर्स, तहूर फातिमा 11 कॉमर्स, अदिति चंद्राकर 11 बायो, संजोली यादव 12 कॉमर्स, कुमकुम चतुर्वेदी 12 बायो, ईशा साव 11 कला, मयंक मांझी 11 कॉमर्स एवं प्रदीप धीवर 11 कॉमर्स पुरस्कृत हुए । शासकीय आशाबाई गोलछा विद्यालय महासमुंद में सूफिया कुर्रे, नीलम देवांगन, शीबा कुरैशी, फिजा परवीन खान 11 कला संकाय, यश कुमारी ठाकुर, ज्योति कोसरे, आमीना अली, रूपेंद्र साहू एवं डागेश्वर देवांगन 11 वी कॉमर्स संकाय को सम्मानित किया गया ।
फोटो