माननीय विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को ‘Z+’ (Z Plus) श्रेणी का सुरक्षा मिला है। जिनका जिला कोरबा प्रवास कार्यक्रम दिनांक 12.12.2024 को है जिसमें पुलिस विभाग की ओर से यातायात हेतु रूट डायवर्जन के साथ-साथ छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्था किया गया है जिसका रूट चार्ट भी विभाग की तरफ से जारी किया गया है।**पार्किंग व्यवस्था*1 इंदिरा स्टेडियम2 पंप हाउस3 बुधवारी बाजार पार्किंगस्थल फुट ब्रिज के पास4 ओपन थियेटर घण्टाघर5 सीएसईबी क्लब *डायर्वसन प्वांईट*1. सीएसईबी चौक2. गुरु घासी दास चौक3. महाराणा प्रताप चौक बुधवारी4. भवानी मंदिर के सामने 5. सुभाष चौक6. आई टी आई चौक
मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के आगमन पर कोरबा पुलिस ने जारी किया यातायात रूट मैप और पार्किंग व्यवस्था और क्या है खास
माननीय विष्णु देव साय जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को 'Z+' (Z Plus) श्रेणी का सुरक्षा मिला है
Related Posts
Add A Comment