नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज) – द गुरुकुल इंग्लिश मीडियम स्कूल नवागढ़ में आज गीता जयंती मनाई गई। पहली बार आयोजित इस आयोजन में शिक्षक रूपेंद्र सिन्हा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में सब बच्चों और शिक्षकों ने भाग लेकर गीता के श्लोक और अर्थ सुनाकर सबको सुखद अनुभव कराया। कार्यक्रम की शुरुवात में शिक्षक और बच्चों द्वारा गीता की आरती की गई। अवीना कुर्रे, आंचल जायसवाल ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुवात की और गीता का श्लोक सुनाकर उसका अर्थ बताया कि अर्जुन के सभी संशय को श्री कृष्ण ने दूर कर हमारे लिए भी अमूल्य ग्रंथ की रचना कर दी। उन्होंने बताया की हम विद्यार्थियों को भी अपने मन के सभी संशय को दूर कर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। सभी छात्रों एवम् शिक्षको द्वारा गीता का श्लोक सुनाकर अर्थ बताकर आज संपूर्ण गीता का सार सुनाया और समझाया। बच्चे और शिक्षक गीता के किस अध्याय से कौन सा क्रम का श्लोक है यह भी बताया। आंचल जायसवाल, अविना कुर्रे,भूमिका चतुर्वेदी, लता जांगड़े,साक्षी राजपूत,नेहा साहू, पलक सोनकर, दीपिका पाटिल, डाली,डिकेंद्र,पुपेंद्र, प्रांशु,तरुण बंजारे,डोजिन साहू,शिवम यादव,गिरीश यादव,ने आज गीता श्लोक पाठन किया।आज इस आयोजन में विद्यालय संचालिका मेघा दीवान, मालती यादव, मंजू सिन्हा, दीपिका शर्मा, छाया निषाद, हेमलता कोशले, प्रमिला साहू, अंजू राय, अनामिका राय, यादेश्वरी सोनकर,दिलेश्वरी गेंद्रे, संगीता साहू, गूंजा साहू,इंदुरानी,पूजा सोनकर,टीकाराम साहू,राजतिलक चतुर्वेदी, योगेंद्र राजपूत,सोनू राजपूत, गीतेश्वर साहू, शनिस साहू, रामकुमार यादव,प्रेमलाल साहू, पुरुषोत्तम साहू, रिंकू साहू, कुंजराम, गौरव वारे, विनोद यादव ने विशेष भूमिका निभाई।
Related Posts
Add A Comment