बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
मंगलवार की रात को नक्सलियों ने फिर एक बार खुनी खेल खेला और भाजपा के कार्यकर्त्ता (Naxali killed Bjp Worker) की निर्मम हत्या कर दी है। एएसपी चंद्रकांत गवर्ना ने जानकारी देते हुए बताया की फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमनपल्ली गाँव में नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्त्ता माडो राम कुड़ियम की निर्मम हत्या कर शव को सड़क पर फेंका हैं और शव के पास से नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है। जिसमें पुलिस मुखबिरी की बात लिखी हुई है। बतादें इस घटना के बाद इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
नक्सलियों ने इस महीने में अब तक की 5 लोगों की हत्या – बता दें की नक्सलियों ने दिसम्बर माह में अब तक 5 लोगों की हत्या की है जिसमें दो पूर्व सरपंच, एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एक महिला और आज भाजपा नेता शामिल है।