नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज) मंडी पारा नवागढ़ में मंगलवार सुबह युवक युवती का शव फांसी के फंदे पर लटके मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, घटना जिला बेमेतरा के थाना नवागढ़ क्षेत्र के नवागढ़ टाउन मंडी पारा की है, जहां पुरानी मंडी में इमली पेड़ पर लोगों ने तड़के सुबह प्रेमी जोड़े का लटकते हुए शव देखा। आत्महत्या से पहले युवक ने युवती के मांग में सिंदूर भरा है । लोगों ने परिजन और पुलिस को इसकी सूचना दी। जहां पुलिस मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और शवों को परिजनों सौंप दिया। मृतक युवक का नाम किशन यादव व युवती का नाम कामिनी पाठक है, दोनों मंडी पारा नवागढ़ के रहने वाले है ।
वही पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रेम संबंध का मामला है। दोनों मृतक पुरानी मंडी पारा के निवासी है। घटना से पहले युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरा है। और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वही शव कब्जे में लेकर मर्ग पंचनामा कर पुलिस जांच कर रही है।