बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
फ़ूड पॉयजनिंग (Food poisoning ) के कारण सोमवार की रात 8 साल के मासूम की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शिवानी तेलम कक्षा तीसरी उम्र 8 वर्ष की फ़ूड पॉयजनिंग के कारण स्थिति काफ़ी बिगड़ गई जिसके बाद मासूम को रात को जगदलपुर के डिमरापाल मेडिकल कालेज के लिए रिफर किया गया था। लेकिन भैरमगढ़ के पास मासूम मासूम ने दम तोड़ दिया। बतादें की धनोरा में स्थित माता रुक्मणि आश्रम में पढ़ने वाले 30 से अधिक बच्चे फ़ूड पाँयजनिंग का शिकार हो गए थे। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया था । मंडल संयोजक भूपति नक्का ने बताया की रविवार की सुबह माता रुक्मणी आश्रम के बच्चों ने नाश्ते में खीर पूरी खाया था। उसके बाद दोपहर में चने की सब्जी खाई थी और रात में बच्चों के लिए पनीर की सब्जी बनी थी। जिसके बाद रविवार की रात में कुछ बच्चों को उल्टी दस्त शुरू हो गई। बच्चों की हालत बिगड़ता देख अधीक्षक ने बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया था । जहाँ पर बच्चों का इलाज जारी है।
9 बच्चे अभी भी आई सी यू में है भर्ती, एक बच्ची को डिमरापाल किया गया रिफर :- वहीं अब भी 9 बच्चो को फ़ूड पॉयजनिंग से अधिक बीमार होने के कारण आईसीयू में रखा गया है। एक बच्ची की ज्यादा तबीयत ख़राब होने के कारण जगदलपुर स्थित डिमरापाल मेडिकल कालेज में रिफर किया गया है जिसका नाम इशानी बताया जा रहा है।इन सभी बच्चों का डॉक्टर लगातार इलाज कर रहे है। वहीं 24 बच्चों की स्थिति सामान्य है जिनका इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
क्या कहते है अधिकारी :-
सीएमएचओ डॉ बी आर पुजारी ने बताया है की अभी 9 बच्चो को आईसीयू वार्ड में रखा गया है जिनमे ज्यादा फ़ूड पॉयजनिंग के लक्ष्ण है। उनका लगातार इलाज किया जा रहा है। वहीं अन्य 24 बच्चे भी जिला अस्पताल में भर्ती है इनकी हालत सामान्य है।
आदिमजाति कल्याण विभाग के उपायुक्त आंनद जी सिंह ने बताया की जिन छात्राओं में फ़ूड पॉयजनिंग के लक्ष्ण दिखे थे उन सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सभी का इलाज जारी है।