शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वाधान में कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक समग्र शिक्षा सूरजपुर श्री एस जयवर्धन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला परियोजना संचालक समग्र शिक्षा श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू के निर्देशन में तथा जिला शिक्षा अधिकारी श्री राम ललित पटेल एवं श्री शशिकांत सिंह (जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा) के मार्गदर्शन में ,सहायक संचालक श्री रविन्द्र सिंहदेव एवं सहायक परियोजना समन्वयक समावेशी शिक्षा श्री शोभनाथ चौबे ,श्री दिनेश द्विवेदी सहा. परियोजना समन्वयक, श्री सुरविन्द गुर्जर सहा. परियोजना समन्वयक (समग्र शिक्षा) के उपस्थिति में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस (03 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय खेल-कूद साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम डीएव्ही पब्लिक स्कूल तिलस्वा, सूरजपुर के प्रांगण एवं ऑडिटोरियम तिलसिवा,सूरजपुर के सभा के सभा कक्ष में जिले के सभी छः विकास खण्डों से आये विभिन्न दिव्यांगता वाले छा़त्र-छात्रायें, पालक, अभिभावक लगभग 40 व 58 बालक व 58 बालिका कुल- 130 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर खेल-कूद साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे भाग लिये। जिसमे 100 मी0 लंबी दौड़- अस्थिबाधित बालक/बालिका, श्रवण बाधित बालक/बालिका, मानसिक मंद बालक बालिका, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, मिश्रित मोतियो को चुनना (अल्प दृष्टि) रंगोली,चित्रकला, एकलनृत्य, सामूहिक नृत्य सामूहिक गायन, एकल गायन, सामूहिक गायन, आदि विधाओं मे भाग लेकर बेहतर प्रदर्शन किया गया । कार्यक्रम के शुभारंभ मे श्री चौबे जी के द्वारा समावेशी शिक्षा के सभी पहलुओं पर सविस्तार प्रकाश डाला गया साथ ही समावेशी शिक्षा अंतर्गत जिले में संचालित होने वाली योजनाओं को बताया गया। दिव्यांग बच्चों के हितार्थ उनके पालक/अभिभावक का मार्गदर्शन किया गया। उक्त कार्यक्रम के प्रथम कालखंड में खेल-कूद प्रतियोगिता समापन उपरान्त भोजनावकाश के बाद अपरान्ह 2ः00 बजे से बच्चों का रंगोली, चित्रकला, एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, गायन आदि प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। तत्पश्चात ऑडिटोरियम के सभागार में श्रीमती कमलेश नन्दिनी साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण एवं दिव्यांग बच्चों का सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। श्री शशिकान्त सिंह, जिला मिशन समन्वयक ने अपने स्वागत उद्बोधन में जिले में चल रही समावेशी शिक्षा योजना के बारे में तथा दिव्यांग खेलकूद प्रतियोगिता के संबंध में सविस्तार वर्णन किया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती साहु ने अपने आतिथ्य उद्बोधन में दिव्यांग बच्चों के हितार्थ उनमें छिपी प्रतिभाओं को निखारने पर जोर दिया। उन्होंनें बताया कि यदि हौसले बुलंद हों तो उंचाईयों पर पहुंचने में दिव्यांगता बाधा नहीं होती। उन्होंने सफल दिव्यांगों को आधार बनाकर उनसे प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को स्कूल बैग, टिफिन बॉक्स, पानी बॉटल आदि अन्य पुरस्कारों के साथ-साथ प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्री मनोज मंडल बी.आर.सी. सूरजपुर, हर्ष नारायण शर्मा प्रधानपाठक मा0शा0 जयनगर, गौरी शंकर पाण्डेय जन शिक्षक, संकुल केन्द्र- कन्या विश्रामपुर, बीआरपी समावेशी शिक्षा श्री प्रमोद कुमार टण्डन, श्री किषोर कुमार मुखर्जी श्रीमती राधा नंदी, विनोद कुमार यादव, श्री रमाकांत नर्मदा, श्रीमती इन्दुवती तिग्गा तथा स्पेषल एजुकेटर कु0 नीलम पटेल, कु0 कविता सिंह, एवं योगेष चन्द्राकर तथा अन्य समुचित व्यवस्था हेतु सहदेव राम रवि जन शिक्षक लांची श्री दिनेश कुमार साहू प्रधान पाठक, श्रीमती संगीता वासनिक, शिक्षक, रेणुका राजवाड़े, श्री माया ध्रव पी.टी.आई. एवं सहयोग में लगे भृत्यों मे श्री ईश्वर सिंह, सुदर्शन एवं बलराम ठाकुर का योगदान सराहनीय रहा।