ठंड से ठिठुरते दिखे लोग, नगर पंचायत जरही अब तक नहीं कर पाया अलाव की व्यवस्था, ऐसे कैसे बचेंगे लोग
जरही नगर के कार्यवाहक अध्यक्ष, पार्षद व जनप्रतिनिधि दिखे बेसुध
शशी रंजन सिंह
सूरजपुर/जरही (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ):—सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है लेकिन नगर पंचायत जरही द्वारा अभी तक अलाव की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है।
गलन और ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। नगर पंचायत को अब पता नहीं किसके फरमान की जरूरत है जब अलाव जलने शुरू होंगे। रात में जब हाड़ कंपाती ठंड में गरीबी के कारण सड़कों पर निकलने वाले रिक्शा, आटो ,बाइक चालक अलाव जलता हुआ नहीं पा रहे हैं तो उन्हें समझ में आ जाता है कि उनकी ¨चिंता करने वाला कोई नहीं है। जो भी उपाय करना होगा खुद के भरोसे ही जाड़े की कठिन रातों को काटने के लिए करना होगा। चिकित्सालयों में मरीजों के तीमारदार खुद को ठंड लगने के जोखिम में डालकर अपने प्रियजनों का इलाज कराने को मजबूर हैं। गांवों में लोग अपने संसाधनों से कौड़ जलाकर सर्द सुबह शामों को काटने में जुटे हुए हैं।
स्थानीय व अन्य लोग शाम के समय गत्ते जलाकर ठंड से बचाव कर रहे हैं। शीतलहर की वजह से जरही क्षेत्र में गलन काफी बढ़ गई है। आम लोग रविवार दिन में भी कांपते नजर आए। इसके बावजूद जिला प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था सामान्य नहीं हो पाई। वहीं कस्बे में लोग आग तापकर बचाव करते देखे जा रहे हैं। गलन में अलाव जलाने की सरकारी व्यवस्था पूरी तरह से फेल दिख रही है और लोग खुद से ही सूखी लकड़ियों, गत्ते आदि जलाकर ठंड भगाने की कोशिश कर रहे हैं।
भीषण ठंड आ जाने के बावजूद अभी तक सरकारी अमला पहल तक नहीं कर पाया है। कहीं अलाव जलाने की व्यवस्था नहीं की गई है। जबकि निराश्रित और गरीब व्यक्ति ठंड में रहने को मजबूर हैं। अभी तक अलाव की व्यवस्था ना होने के कारण आम जन मानस में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्र में लोग कार्टून के टुकड़े और चंदे का पैसा इकट्ठा कर लकड़ी खरीदकर अलाव जलाने को विवश हैं।
अलाव ना जलने से लोग घरों में रहना बेहतर समझ रहे हैं। सोमवार को गलन ज्यादा होने से केवल कामकाज के लिए बाहर निकल रहे हैं। धूप निकली इसके बावजूद लोग ठंड की वजह से घरों में ही कैद रहे।
सोमवार को ठंड से ठिठुरते दिखे जरही नगरवाशी
सोमवार को नगर में सर्दी का असर दिन में ही शीतलहर चलने के कारण देखने को मिला। ठंडी हवाओं के चलते लोग सुबह से गर्म कपड़ों में ढंके हुए दिखाई दिए। इसके अलावा जगह-जगह कार्टून के टुकड़े और लकड़ी भी जलते हुए दिखाई दिए। यहां तक की व्यापारी भी अपनी दुकानों को शाम ढलने के बाद बंद करते दिखाई दिए । लगातार तापमान का पारा गिरने के साथ ही ठंडी हवाओं ने मौसम में ठंड की बढ़ोतरी कर दी है। हर बार नगर पंचायत जरही के चौराहों पर अलाव तापने के लिए लकड़ी की व्यवस्था की जाती थी लेकिन इस बार अभी तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है ।
जरही नगर पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष,पार्षद व जनप्रतिनिधि दिखे ठंड की अलाव व्यवस्था के लिए बेसुध
इस समय सर्दी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इसके बाद भी नगर पंचायत ने अभी तक नगर के प्रमुख चौराहों पर अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की है। जबकि जरही नगर में इस तरह की लोगों के लिए सुविधा दी जाती रही है और वही नगर पंचायत जरही के अध्यक्ष बीजू दासन के निधन के बाद शासन द्वारा बनाये गए नए कार्यवाहक अध्यक्ष व वार्ड पार्षद विमला राजवाड़े ,पार्षदो व जनप्रतिनिधि ठंड से वाक़िफ़ है लेकिन इसके बावजूद भी अलाव की व्यवस्था करने के लिए जरूरी नहीं समझ रहे है और बेसुध दिखरहे है और
कुछ समय बाद ही नगरीय निकाय चुनाव भी नज़दीक है और जनप्रतिनिधि चुनाव की तैयारियों में मशगूल हो कर नगरवासियों को ठंड में ठिठुरता छोड़ दिए हैं ।
नगर पंचायत जरही में शाम 7बजे 20डिग्री दिखा तापमान
नगर पंचायत जरही में रात 8बजे 16डिग्री दिखा तापमान ।नगर के बुजुर्गों से इसबार की ठंडी के संबंध मे जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि स्वस्थ व्यक्तियों को ठंडी में लंबे समय तक ठंड के संपर्क में रहने से सांस लेने में कठिनाई और गले में खराबी हो सकती है। बाहरी गतिविधि को सीमित करें।