बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज) – शासकीय प्राथमिक शाला बालक नवागढ़ में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्री टेस्ट परीक्षा का आयोजन किया गया यह परीक्षा लक्ष्य टीम छत्तीसगढ़ के सानिध्य में श्री शेरसिंह राजपूत प्रधान पाठक प्राथमिक शाला चकलाकुंडा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।यह हमारे नवागढ़ ब्लाक में प्रथम आयोजन था इसमें नवागढ़ ब्लाक सहित दूसरे ब्लॉक के बच्चे भी शामिल हुए परीक्षा रविवार को 11:00 बजे से 1:00 बजे तक लिया गया जिसमें 77 बच्चें शामिल हुए।आगामी पांच रविवार(15,22,29 दिसम्बर 2024 एवं 05,12 जनवरी 2025 को यह परीक्षा आयोजित होगी। इस टेस्ट परीक्षा में विशेष सहयोगी शिक्षक साथी के रूप में श्री कुमार वर्मा, शिक्षिका रूपल साहू, सपना श्रीवास्तव, सुशीला बर्मन,अमीषा टंडन,श्री सुमेंद साहू, शांतकुमार पटेल, सुखेन्द्र ठाकुर, चुरामन साहू उपस्थित थे। प्रधान पाठक शेरसिंह राजपूत, कुमार वर्मा सहायक शिक्षक के द्वारा सभी बच्चों और पालको को आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनायें दिए। और आगे की पढ़ाई /तैयारी कैसे करें इसके बारे में विस्तार से बताया गया। आगामी प्री टेस्ट में और अधिक से अधिक बच्चों और अभिभावकों को इसमें शामिल कराने होने आह्वान किया साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए बच्चों अभिभावकों और शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किये ।
Related Posts
Add A Comment